चीन में कोरोना का दोबारा हमला : दुनिया स्तब्ध 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
                (कृष्ण कुमार उपाध्याय)
नई दिल्ली । कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पूरी दुनिया जदोजहद में लगी हुई है। चीन से होते हुए अब ये वायरस एशिया, यूरोप में फैल चुका है । यूरोप में हर दिन कोरोना की वजह से सैकड़ों मौतें हो रही हैं , दुनिया स्तब्ध है । हालांकि चीन ने कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया है। इस बीच चीन में फिर एक बार कोरोना का कहर देखा जा रहा है।     


एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में सोमवार को कोरोना वायरस के 39 नए मामले सामने आए हैं और इनमें 38 मामले ऐसे हैं जो दूसरे देशों से चीन पहुंचे हैं और एक स्थानीय है।
चीन में सोमवार को कोरोना वायरस की वजह से 2 मौतों की भी खबर है। 39 नए मामलों और 2 लोगों की मौत से चीन में कोरोना वायरस को लेकर चिंता फिर बढ़ गई है। चीन में कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले साल दिसंबर में आया था और तब से लेकर अबतक वहां पर कुल 81708 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 3331 लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण में आए 77078 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। और अब वहां पर सिर्फ 1299 ही एक्टिव मामले बचे हैं।
कोरोना का कहर अब सबसे ज्यादा अमेरिका में देखा जा रहा है। जहां पर अबतक 3.37 लाख मामले सामने आ चुके हैं, अमेरिका के बाद स्पेन में 1.32 लाख, इटली में 1.29 लाख और जर्मनी में 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। फ्रांस भी तेजी से 1 लाख मामलों की तरफ बढ़ रहा है। कोरोना की वजह से इटली में 15887, स्पेन में 12641, अमेरिका में 9617 और फ्रांस में 8078 लोगों की मौत हो चुकी है। 
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर