बुधवार से नि:शुल्क चावल वितरण

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । अन्त्योदय एवं पात्रगृहस्थी योजना के लाभार्थियों को पन्द्रह अप्रैल से निःशुल्क अतिरिक्त चावल का वितरण किया जायेगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है।   



उन्होने बताया कि 26 अप्रैल तक सभी लाभार्थियों को प्रतियूनिट 05 किलोग्राम निःशुल्क चावल का वितरण किया जायेगा। इसके लिए तहसील एवं ब्लाक स्तर के अधिकारियों को नोडल नामित किया गया है। उनके देख-रेख में टोकन सिस्टम लागू करते हुए वितरण कराया जायेगा, ताकि एक समय में पांच से अधिक उपभोक्ता दुकान पर उपस्थित न रहे। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग रखते हुए, विक्रेता एंव लाभार्थी द्वारा मास्क, गमछा, तौलिया, रूमाल से मुॅह ढंकना तथा ई-पास मशीन का प्रयोग करने से पहले एंव बाद में कार्ड धारक का हाथ साबुन से धुलवाकर सेनिटाइज करवाना अनिवार्य है।
        -  -  -  -  -  -  -  -  -  -    
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची