बस्ती : उप्र. में कोरोना से पहली मौत

तारकेश्वर टाईम्स (हिदै)


बस्ती  (उ.प्र.) । स्थानीय शहर के तुरकहिया मोहल्ला निवासी एक युवक की कोरोना के चलते हुई मौत की खबर कल से ही पूरे जिले में जंगल में आग की तरह फैल रही है , और जिला प्रशासन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं कर रहा । जबकि गोरखपुर और लखनऊ से मिल रही खबरों में मृतक के कोरोना पाजिटिव पाये जाने की बात सामने आ रही है । बस्ती जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक ओपी. द्वारा दी गयी जानकारी का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/wlDttu8TFwI



बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती बस्ती के करीब पचीस वर्षीय युवक की तीस मार्च सोमवार को मौत हो गयी । बताया जाता है कि वो कुछ दिन पहले विदेश से आया था । तबियत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था , जहाँ से उसे बीआरडी गोरखपुर रेफर किया गया था । जहां उसकी मृत्यु हो गयी। बस्ती के कोरोना पीड़ित युवक के मृत्यु की जानकारी देते जिलाधिकारी गोरखपुर के. विजयेन्द्र पाण्डियन वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/Dqzrff6pwjg   कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते उसे कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया था । सोमवार को उसकी मृत्यु के बाद मंगलवार 31 मार्च को आयी जांच रिपोर्ट के अनुसार गोरखपुर व लखनऊ से उसे कोरोना पाजिटिव होना बताया जा रहा है । बस्ती के सीएमओ से बात की गयी , तो उन्होंने इस बावत कोई जानकारी न होने की बात कही ।    



 यह प्रदेश में किसी कोरोना पॉजिटिव की यह पहली मौत है । बस्ती के जिस युवक की मौत हुई है उसकी उम्र करीब 25 साल ही बताई जा रही है। इतनी कम उम्र में मौत का देश में यह पहला मामला होगा । केजीएमयू लखनऊ के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक गोरखपुर से जो सैम्पल आया था, वह जांच में पॉजिटिव मिला है। गोरखपुर में हुई जांच भी सही थी। केजीएमयू से क्रास चेक होना था। इसमें भी मामला सही पाया गया। गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज की सोमवार को मौत हो गई थी, उसकी रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना बताया गया था ।  जिसके बाद दोबारा जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया था।


बस्ती प्रशासन ने इस सम्बन्ध में अपनी तरफ से कुछ भी नहीं कहा है । अलबत्ता यह जरूर है कि उस पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है और क्वरंटाईन भी किया जा रहा है । सोमवार देर रात ही डॉक्टरों की टीम ने आनन-फानन में मरीज के लार का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरसी सेंटर में भेजा था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई थी।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर