बस्ती राजभवन ने बंटवाए मास्क व सेनेटाईजर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.)। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए युवा राष्ट्रीय लोक दल  के राष्ट्रीय महासचिव ऐश्वर्य राज सिंह के निर्देश पर शहर के पुलिसकर्मियों को हैंड सैनिटाइजर और मास्क वितरण कर राजभवन बस्ती के प्रतिनिधियों द्वारा कोरोना के प्रति जागरूक किया गया ।



 राजा बस्ती ऐश्वर्य राज सिंह के दिशानिर्देशन में राजभवन के उनके प्रतिनिधियों  ने कोरोना की रोकथाम में सबसे बड़ी भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मियों के लिए हैंड सेनीटाइजर और मास्क थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय को सौंपा। युवा नेता श्री सिंह ने भरोसा दिलाया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए लगातार सहयोग जारी रहेगा। हाल ही में राजभवन द्वारा गरीबों के लिए सब्जियां और अनाज भी जिला प्रशासन को सौंपा गया था।     


जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए राजभवन प्रतिनिधि द्वारा मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य राहत की सामग्री भी भेजे जाएंगे।  



ऐश्वर्य राज सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ये महसूस हुआ कि बस्ती में मास्क एवं सैनिटायजर्स का अभाव है। 



श्री सिंह ने बताया कि 1000 मास्क एवं पांच सौ सैनिटायजर्स लखनऊ से मंगवाए हैं। जल्द ही इसका निशुल्क वितरण पुरानी बस्ती तथा आस पास के क्षेत्रों में किया जाएगा ताकि इस महामारी से गरीब और असहाय जन अपनी सुरक्षा कर सके।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो.न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची