बस्ती में मिले तीन नये कोरोना पाजिटिव

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । कोरोना वायरस को लेकर बस्ती में कल चार मरीजोंं के ठीक होकर घर जाने की राहत भरी अच्छी खबर के दूसरे दिन आज तीन नये पाजिटिव मिलने के साथ ही जिले का कोरोना पारा चढ़ गया है । इनमें दो देवबंद से आए छात्र और एक जमातियों की खुशामद मेंं लगा मेजबान है । 


बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से रविवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के परसा जाफर निवासी अठारह वर्षीय मोहम्मद नसीम एवं सोलह वर्षीय मोहम्मद वसीम हैं । जबकि तीसरा मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा निवासी अट्ठावन वर्षीय अली अहमद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देवबंद से आए दोनों छात्रों को प्रशासन ने पहले से ही होम क्वॉरेंटाइन करा रखा था। उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा था, जबकि जमोहारा के मस्जिद और स्कूल में शरण लिए नौ जमातियों में से दो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके संपर्क में रहने वाले लोगों का सैंपल भेजा गया था। जिसमें जमातियों की सेवा में लगा अली अहमद भी पॉजिटिव पाया गया है । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन नेे इसकी पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि बस्ती में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 19 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें चार को ठीक होने के बाद कल शनिवार को घर भेजा जा चुका है । एक की मौत हो चुकी है जबकि 14 एक्टिव केस हैं।


प्रशासन ने मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जमोहारा गांव को पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर रखा है। यहां पर सैनिटाइजेशन से लेकर सर्वे आदि के काम पहले से चल रहे हैं। अब नई जगह के तौर पर पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का परसा जाफर गांव भी सामने आ गया है। 
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार