बस्ती में लुढ़क रहा कोरोना मीटर , आठ की घर वापसी, दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


(बृजवासी शुक्ल) बस्ती  (उ.प्र.)। बस्ती में कोरोना मीटर जिस तेजी से उछाल मार रहा था , उसी तेजी से लुढ़क भी रहा है । आज का दिन बस्ती के लिए बड़ी राहत लेकर आया है । बस्ती में पाजिटिव पायी गयी तीन माह की बच्ची अहम सहित आठ कोरोना पीड़ितों की रिपोर्ट दूसरी बार निगेटिव आने के बाद अब जिले में कोरोना पाजिटिव के मात्र नौ केस बचे हुए हैं । जिन्हें पूरी तरह मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है ।   
     जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बस्ती में कोरोना की उपरोक्त स्थिति की पुष्टि कर दी है । जिले में अब तक कुल एक हजार पांच सौ आठ नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं । इनमें से  आज तक एक हजार दो सौ निन्यानबे रिपोर्ट मिल चुकी है । बस्ती में अब तक कुल तेईस पाजिटिव केस की पुष्टि होने के बाद अब नौ लोग पाजिटिव रह गये हैं । आज ठीक होने के बाद मरीज को घर भेजते अधिकारियों का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/fQLVqKjZXPc


आज आठ लोगों के ठीक होकर घर भेजे जाने के पूर्व पांच और लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है । आज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गये संक्रमितों में तीन माह की बच्ची अहम भी शामिल है । इस प्रकार तेरह संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी , यानि वे स्वस्थ हो गये हैं । इन सभी को बचाव की पूरी हिदायत के साथ घर भेजा गया है । यहां यह बताना जरूरी है कि बस्ती में सबसे पहला कोरोना पाजिटिव पाया गया मरीज हसनैन ने जांच के पहले ही बाबा राघवदास मेडिकल कालेज गोरखपुर में दम तोड़ दिया था । मृत्योपरांत हुई उसकी जांच में रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे थे । उसके कई सम्बन्धियों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आयी और कुछ ठीक भी हो गये हैं । तेरह डिस्चार्ज और एक मृत के बाद जिले में तेईस पाजिटिव केस में अब नौ बचे हैं । बस्ती जनपद में अभी दो सौ नौ रिपोर्ट आनी बाकी भी हैं ।       
   जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि इस समय जिले में कुल चौदह हजार आठ सौ इकसठ लोगों को क्वरंटाईन रखा गया है । इनमें ग्यारह हजार दो सौ बासठ अपने घरों में , छ: सौ इकहत्तर स्कूलों में बनाये गये क्वरंटाईन सेन्टर में और एक सौ इक्यानबे लोगों को अस्पताल में क्वरंटाईन किया गया है । कोरोना से सम्बन्धित संदिग्धों और मरीजों में अब तक एक लाख अड़तालीस हजार इकसठ भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके हैं। 
बता दें कि बस्ती में हाल के दिनों में उन्नीस और चौबीस अप्रैल को तीन तीन कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या तेईस हो जाने से जहाँ प्रशासन के साथ आम अवाम भी काफी चिन्तित और पेशोपेश में नजर आ रहा था , वहीं आज एक ही दिन आठ लोगों की घर वापसी से प्रशासन सहित आम जन मानस ने भी राहत की सांस ली है ।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार