बस्ती में 7758 क्वरंटीन , 16 पाजिटिव , 112 पर एफआईआर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोरोना वायरस से जिले में कुल 16 लोग संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 497 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। इसमें से 355 का रिपोर्ट प्राप्त हो गया है। 16 पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 142 लोगों के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।   
  उन्होंने बताया कि कुल 220 हॉस्पिटल में तथा 664 स्कूल में एवं 6974 घरों में कोरेनटाइन किए गए हैं। कुल 119298 लोगों को फूड पैकेट वितरित किया गया है।
  उन्होंने बताया कि पंजीकृत 26815 मजदूरों में से 22891 मजदूरों को ₹1000 की दर से कुल रुपए 22891000 .00 डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है। इसके अलावा 32267 में से 25817 दिहाड़ी मजदूरों को ₹1000 प्रति की दर से 25817000. 00 रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉक डाउन के के उल्लंघन करने पर 112 लोगो पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार