बस्ती में 21 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ. प्र.) । शहर के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत के बाद प्रशासन की तैयारियां और सावधानियां अभी चल ही रही थीं कि बस्ती के एक नवयुवक में कोरोना पाजिटिव का मामला सामने आने से जिले का कोरोना पारा चढ़ गया है । आज शहर के करीब का ही एक युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया । जिसे लेकर पूरी मशीनरी की पेशानी पर बल पड़ गये हैं ।   



   बस्ती के तुरकहिया निवासी पचीस वर्षीय युवक की बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में 30 मार्च को मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव मिली थी । उसके बाद सक्रिय हुए प्रशासन ने मृतक के सगे सम्बन्धी और उसके सम्पर्क में रहने वाले लोगों की पूरी जानकारी कर सभी को सेहत महकमे की निगरानी में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी । हालांकि सोमवार 30 अप्रैल को हुई कोरोना पीड़ित की मौत की पुष्टि बस्ती प्रशासन ने दो दिन बाद यानि एक अप्रैल को की है । प्रशासन द्वारा उसकी मौत की पुष्टि किये जाने के बाद चौबीस घण्टे भी नहीं बीते कि शहर के ही एक करीब इक्कीस वर्षीय रंगरूट नवयुवक के कोरोना पाजिटिव पाये जाने की पुष्टि होने से सभी के हाथ पांव फूलने लगे । प्रशासन के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है । प्रशासन कोरोना से निपटने और बचाव कार्य में कमर कस कर लगा हुआ है ।     
 बताया जा रहा है कि कोरोना पाजिटिव पाया गया युवक लाॅक डाउन के पहले मुम्बई से बस्ती आया था और कोरोना पीड़ित मृतक का दोस्त भी है, जिसके चलते वह उसके सम्पर्क में भी था । बस्ती के युवक की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट पाये जाने की पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. जे. पी. त्रिपाठी ने की । उन्होंने बताया कि कोरोना पीड़ित की उम्र करीब 21 वर्ष है, जो बस्ती शहर का निवासी है । उन्होंने यह भी कहा कि जानकारी के अनुसार वह कोरोना पीड़ित बस्ती के मृतक व उसके परिजनों के  सम्पर्क में था ।


       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर