बखिरा के दस लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
 संतकबीरनगर (उ.प्र.) । के बखिरा क्षेत्र के तिलाठी के कोरोना पॉजिटिव युवक के भाई समेत संपर्क में आए 10 की जांच रिपोर्ट शनिवार की देर रात आई। जिसमे सभी निगेटिव पाए गए। इसके साथ ही मगहर और अन्य जगहों के रहने वाले 13 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव मिली है। जिसके बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस ली।       
तिलाठी गांव में 23 अप्रैल को मुंबई से आए एक युवक की जांच में कोरोना का संक्रमण मिला तो प्रशासन सकते में आ गया और आनन फानन में तिलाठी गांव को सील कर हॉट स्पॉट बना दिया। इसके बाद युवक के भाई समेत 10 परिजनों में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए नमूना मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था । 



आईजी. रेन्ज आशुतोष कुमार ने कोरोना के मद्देनजर सन्तकबीर नगर का दौरा किया और अधिकारियों के साथ कोरोना हॉटस्पॉट और लॉकडाउन की स्थितियों की समीक्षा की । आई जी ने खुद दुकानों का निरीक्षण कियाा और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन कराने के निर्देश दिये। मेडिकल कॉलेज से शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में संक्रमित युवक के भाई समेत सभी दस की रिपोर्ट निगेटिव मिली। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। इसी तरह से मगहर के शेरपुर रेहरवा के तेरह लोगों का नमूना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। इन सभी की रिपोर्ट भी निगेटिव मिली।
सीएमओ डॉ हरगोविंद सिंह ने बताया कि तिलाठी और मगहर के 23 लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच के लिए नमूना मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया था। सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अन्य लोगों की जांच मेडिकल कॉलेज भेजी गई है ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर