आरोग्य सेतु डाउनलोड करें अधिकारी - कर्मचारी : ब्रोका

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। कोरोना वायरस से बचाव के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप को सभी अधिकारी कर्मचारियों के मोबाइल में डाउन लोडकर उपयोग करने के लिए सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं बीडीओ को निर्देशित किया है। अधिकारियों को भेजे गये पत्र में उन्होने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्देशित किया है।    



 उन्होंने कहा है कि समस्त अधिकारियो-कर्मचारियों द्वारा इस मोबाइल एप का उपयोग करने की सूचना राजस्व परिषद की वेवसाइट borlko@nic.in पर प्रतिदिन अपलोड करें। 
               -  -  -  -  -  -  -  -  -  -


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची