लाॅक डाउन का करें पालन, रखें डिस्टेन्स : जयन्त मिश्र

 तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती  (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना से बचाव को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा किये गये लाॅक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए पूरी सावधानी बरतें ।   



   उक्त बातें उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जयन्त कुमार मिश्र ने कहीं । उन्होंने कोरोना ( COVID - 19 ) के बारे में आम जनमानस से अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पूरी सावधानी बरतने की अपील की । उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन में पूरे समय अपने घरों में बिताएं । खुद बचें और दूसरों को भी बचाएँ । 
  प्रदेश सचिव श्री मिश्र ने कहा कि शासन प्रशासन जनता की सुविधाओं का ध्यान रखने के लिए कटिबद्ध है । किसी भी जरूरत के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है । जयन्त कुमार मिश्र ने कहा कि चिन्हित पेट्रोल पम्प एवं गैस की आपूर्ति प्रतिबन्ध से मुक्त हैं, कोई समस्या नहीं है । उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के प्रयासों से जनता को किसी भी जरूरत के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है । श्री मिश्र ने दवाओं की जरूरत के लिए जिला प्रशासन द्वारा बताए गये मल्होत्रा मेडिकल स्टोर के  मो. न. - 9415037259 तथा भारत कम्पनी एवं पालीक्लिीनिक के मो. न. - 9415037259 पर फोन करके दवाओं की आपूर्ति  ली जा सकती है । जयन्त कुमार मिश्र ने कहा कि मास्क अवश्य पहनें और नाक , मुंह और आंखों को छूने से परहेज करें । 
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर