8331 लोगों ने लिए माइक्रोएटीएम से पैसे

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा 23 अप्रैल को 1710 व्यक्तियो ने रू0 2556400 आहरित किया है। उन्होने बताया कि डाक विभाग के माइक्रो एटीएम द्वारा अबतक कुल 8331 व्यक्तियों द्वारा रू0 13446670 आहरित किया गया है। इसके लिए कुल 185 डाकिए लगाये गये है।   
 इसी प्रकार 23 अप्रैल को 568 बैंको एवं सीएससी द्वारा 13181 लोगों को कुल रू0 35451680 दिया गया। इसके द्वारा मनरेगा मजदूर, दिहाड़ी श्रमिक, प्रधानमंत्री जनधन योजना में महिला खाताधारक, पेशन लाभार्थी लाभान्वित हुए है।  उन्होंने बताया कि सभी गांव के लिए रोस्टर जारी किया गया है, ताकि डाकिया घर-घर जाकर के लोगों को उनकी आवश्यकता के लिए धन उपलब्ध करा सकें। सभी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।         
        -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो.न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार