342 ₹ में थ्री इंश्योरेंस कवर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


नई दिल्ली । आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस करना सबके लिए जरूरी हो गया है । इसलिए मोदी सरकार ने कुछ ही समय पहले एक खास बीमा स्कीम शुरू की है, जो सिर्फ बारह रुपये खर्च कर मिल रही है । मोदी सरकार की खास स्कीम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में निवेश करने के बाद आपको दो नहीं, बल्कि तीन इंश्योरेंस कवर मिल सकेगा । ये दोनों इंश्योरेंस कवर एक्सीडेंटल डेथ कवर डिसएबिलिटी कवर और लाइफ कवर मिला होगा ।     



 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आपको एक्सीडेंटल और डिसएबिलिटी कवर मिलेगा, जिसके लिए बारह रुपये खर्च करने होंगे । वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको कुल 330 रुपये खर्च करने होंगे, जिसके तहत आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा । इस प्रकार आप साल में एक बार 342 रुपये का प्रीमियम जमा कर कुल 3 इंश्योरेंस कवर प्राप्त कर सकते हैं ।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 
मोदी सरकार की इस स्कीम में 18 साल से लेकर 70 साल की उम्र वाले लोगों को एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस और डिसएबिलिट इंश्योरेंस कवर मिलेगा । इसमें किसी भी एक्सीडेंट की वजह से होने वाले डेथ या डिसएबिलिटी के समय पर क्लेम किया जा सकता है । दिल का दौरा पड़ना इस स्कीम में नहीं शामिल है । एक्सीडेंटल डेथ के मौके पर इंश्योरेंस की रकम दो लाख रुपये और डिसएबिलिटी के लिए एक लाख रुपये का क्लेम किया जा सकता है ।   



प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ 18 साल से लेकर 50 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसका लाभ ले सकता है । इसमें 2 लाख रुपये लाइफ कवर मिलेगा । इस योजना के तहत किसी भी सूरत की वजह से हुए मौत के बाद 2 लाख रुपये का क्लेम किया जा सकता है । इस योजना को साल के बीच में आवेदन करने पर एप्लीकेशन तारीख के आधार पर ही प्रीमियम तय होगा । 
   ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर