15 अप्रैल से मुफ्त राशन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । अप्रैल एवं मई माह में पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय कार्ड धारको को प्रति यूनिट पाॅच किलों की दर से अतिरिक्त चावल निःशुल्क 15 अप्रैल से वितरित किया जायेगा। उक्त जाकनारी जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने दी। 



उन्होने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति में उसका वितरण कराया जायेंगा। उचित दर दुकान पर सोशल डिस्टेंन्सिग अपनाते हुए दो उपभोक्ता के बीच में एक मीटर की दूरी रखी जायेंगी। साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जायेंगा। 


                -  -  -  -  -  -  -  -  -  -


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश