युवराज होटल के मालिक पर एफआईआर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । पुलिस ने होटल युवराज पैलेस के मालिक हनुमान सिंह समेत आधा दर्जन लोगों पर रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दस लाख रुपये की डिमांड की गई थी। थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा बलवा, रंगदारी मांगने व संपत्ति नुकसान करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच एसआई राजकुमार पांडेय को सौंपी गई है।



कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल निवासी मालती देवी पत्नी भरथराज सिंह ने प्रकरण की शिकायत एसपी हेमराज मीणा से की। उनके अनुसार हर्रैया तहसील के भदोई गांव में एक जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर उनके दामाद मिथलेश पाल पंकज ने 24 जनवरी को निर्माण कार्य शुरू कराया था। महिला का आरोप है कि 27 जनवरी को युवराज पैलेस के मालिक हनुमान सिंह निवासी मुंडेरीपुर थाना छावनी ने निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों को धमकाया।


इसके बाद दामाद को कमरे में ले जाकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पांच फरवरी को निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों को मारपीट कर भगा दिया और तोड़फोड़ भी की। प्रकरण में एसपी ने छावनी पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने हनुमान सिंह व पांच अन्य सशस्त्र अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर