यूपी : कोरोना का ईलाज फ्री

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। योगी कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश में कोरोना (Covid-19) से पीड़ित मरीजों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा ।
लखनऊ । यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। योगी कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश में कोरोना (Covid-19) से पीड़ित मरीजों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने लोगों से भीड़ से बचने की अपील की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना पर केंद्र की अडवाइजरी का 100 प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।


नोएडा में दो नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना के 15 मामले पता चल चुके हैं। योगी सरकार ने कोरोना के मरीजों को मुफ्त ट्रीटमेंट मुहैया कराने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। इसके साथ पूरी तरह से सावधान रहें। सीएम योगी ने कोरोना से बचाव के लिए साफ-सफाई पर खास ध्यान देने की अपील की है। इसके साथ चीफ सेक्रटरी की अध्यक्षता में कमिटी बनी है वह सरकारी कर्मचारियों के घर से काम करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। इसके साथ ही सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अस्पताल मालिक ने रिसेप्शनिस्ट से किया रेप, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची