वाईन शाप : ओवर रेटिंग पर जुर्माना
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
धनघटा (सन्तकबीर नगर)। उप जिलाधिकारी धनघटा प्रमोद कुमार स्थानीय लोहरैया में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे। मुनीम द्वारा शराब का दाम अधिक लेने पर उन्होंने जुर्माना भी लगाया ।
एसडीएम प्रमोद कुमार गत छ: मार्च शुुक्रवार को लोहरैया में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि एक क्वार्टर ( पव्वा ) अंग्रेजी शराब पर पांच रुपये और आधा पर 10 रुपये अधिक दाम लिया जा रहा था। एमआरपी से अधिक दाम लेने के बारे में पूछे जाने पर विक्रेता प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मालिक के आदेश पर अधिक दाम लिया जा रहा है। एसडीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को दुकानदार से जुर्माना वसूल करने का आदेश दिया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628