त्रिलोकपुर पुलिस ने दी संवेदनशीलता की मिसाल

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
 महिला हेल्प डेस्क अधिकारी  संगीता ने कराया बुजुर्ग दंपत्ति को भोजन
सिद्धर्थनगर । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल  द्वारा चलाए जा रहे अभियान  ''सीनियर सिटीजन / बुजुर्गों का हो सम्मान'' के क्रम में थाना  त्रिलोकपुर पर आने वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैै ।



पुलिस द्वारा आज 85 वर्षीय धूप नारायण पुत्र जियावन व 80 वर्षीय उनकी पत्नी सुखना देवी निवासी ग्राम जिगना हबीबपुर ने थाने पर आकर शिकायत किया कि मेरी इकलौती बहू होलिका दहन के दिन से ही हम दोनों बुजुर्गों को भोजन आदि नहीं दे रही है । हम लोग आज 3 दिन से मानसिक परेशान हैं ।



 बुजुर्ग दंपत्ति की बात सुनकर प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्र द्वारा महिला आरक्षी संगीता को लगाया गया और दोनों बुजुर्गों को पुलिस मेस से भोजन कराया गया तथा तुरंत गांव पर हेड कांस्टेबल सतीश तिवारी को रवाना कर दोनों बुजुर्गों  धूपनारायण व उनकी पत्नी सुखना देवी को उनके घर अच्छे से रखवाया गया । दोनों बुजुर्गों ने त्रिलोकपुर पुलिस  परिवार की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार