शंकर सिंह को हरिबंसराय बच्चन पुरस्कार

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै)


 (अंकुर श्रीवास्तव)  राष्ट्रीय रचनाकार एवं परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह को हरिबंसराय बच्चन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । उन्हें यह सम्मान स्मृतियों के दंश  (काव्य संग्रह ) के लिए प्रदान किया गया । श्री सिंह को कर्मचारी साहित्य संस्थान - लखनऊ द्वारा सम्मानित किया गया है ।


लखनऊ । साहित्यकार व परिवहन अधिकारी शंकर जी सिंह कौशाम्बी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । व्यस्ततम दिनचर्या के बाद भी साहित्य साधना में लीन होकर राष्ट्रीय स्तर की रचनाएँ वह भी साहित्यिक मानदण्डों के साथ कोई आसान बात नहीं है । कर्मचारी साहित्य संस्थान लखनऊ द्वारा मुख्य अतिथि  प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उत्तर प्रदेश शासन रजनीश दुबे आई.ए.एस. अधिकारी और संस्थान के अध्यक्ष व गजल सम्राट डॉ. हरिओम व अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में हिंदी साहित्य संस्थान लखनऊ के यशपाल सभागार में शंकर जी सिंह की मौलिक कृति 'स्मृतियों के दंश' काव्य संकलन के लिए डॉ. हरिवंश राय बच्चन पुरस्कार से सम्मानित किया गया । इन्हें एक लाख ₹ का उत्तरीय चेक , स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
    श्री सिंह की कृतियाँ 'प्रश्नवाचक चिन्ह' लघु कथा संग्रह , 'रिश्तों का रेखागणित' काव्य संकलन तथा 'सृजन के बीज' निबंध संग्रह प्रकशित हो चुकी हैं। शंकर जी सिंह ने बताया कि नई कृति 'यहाँ कहाँ तन्हाई हैं' काव्य संग्रह प्रकाशित हो रही है ।


लिखने का  वरदान मिला है , अधरों को  मुस्कान मिला है ।
माँ  तेरी   ही   अनुकम्पा  से , मुझको यह सम्मान मिला है।
                      धन्यवाद व आभार सहित 
                                 शंकर जी सिंह 
            ➖    ➖   ➖  ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर