संवेदनशील बस्ती पुलिस @ मुखिया भोलेनाथ  

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
       ( आमोद उपाध्याय की  लम से )
बस्ती  ( उत्त प्देश ) । मित्रों  $ $ $ म्आए उत्त प्देश के बस्ती जिले की पुलिस के पास संवेदना जैसी कोई चीज नहीं है । अच्छा बला होली का त्योहार है । ऊपर से ले गिरफ्तारी - ले गिरफ्तारी । धत् तेरे की । और मुखिया भी जैसे भांग पीकर बैठा हो । किसी को कुछ बोल ही नहीं रहा । जिले में तहलका मचा कर रख दिया है बस्ती पुलिस ने । लोग पकड़ के ला रहे हैं और मीना जी प्रेस कान्फ्रेंस करके अदालत में पेशी करा दे रहे है ।



 कल पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना प्रेस को अपराधियों द्वारा अपराध किये जाने के तरीके और पुलिस की उपलब्धियों के बारे में बता रहे थे । उन्होंने काल्पनिक उदाहरण देते हुए बताया कि विवेक ने सुरेश को दिया , सुरेश ने दिनेश को दिया , दिनेश ने उमेश को दिया , ल -- ऊ ने जगधर को दिया और पुलिस आया पकल लिया । 


   कल पुलिस लाईन सभागार में हुए प्रेस कांफ्रेंस में तीन अभियुक्त पेश किये गये । हर्रैया थाने के पुलिस इन्सपेक्टर मृत्युंजय पाठक और एसओजी प्रभारी अवधेश राज सिंह की टीम ने 4 किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद करते हुए एक बोलेरो सं0 यूपी 51 - ए एम - 1809 के साथ वार्ड न0 - 2 खटकहिया निवासी राम सहाय सोनकर पुत्र झम्मन को गिरफ्तार किया था । एस पी हेमराज मीना ने बताया ने बताया कि हर्रैया में इसके खिलाफ मुअसं. 63 / 2020 मापप्र अधिनियम की धारा 8 / 20 के तहत दर्ज किया गया । इसके ऊपर अभी तक कुल मात्र ग्यारह मुकदमें दर्ज हैं । कौन कहने जाय कि आखिर इस बेकसूर को पकड़ने की क्या जरूरत थी । इतना होली का नशा चढ़ गया है सबके ऊपर ?


 


दूसरा तीर पुरानी बस्ती पुलिस ने मारा है । सर्वेश राय और साइबर सेल की टीम ने कानपुर के घाटमपुर थाने के रठिगांव निवासी अतुल गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता और समाज नगर निवासी सत्येन्द्र सिंह पुत्र यदुपति सिंह को गिरफ्तार कर लिया । इनका दोष केवल इतना था कि नौकरी लगवाने और लड़की की अच्छी शादी कराने का झांसा देकर मात्र उन्नीस लाख ठगे थे । वो भी करीब साल भर में धीरे - धीरे । जैसे तैसे कमा रहे थे बेचारे । पुलिस को जरा भी दया नहीं आई । गिरफ्तार करते हुए हाथ नहीं कांपे ।



इतना ही नहीं इनके पास गाढ़ी कमाई के बचे हुए 2 लाख 48 हजार 6 सौ रूपये और कई एटीएम , लैपटॉप वगैरह वगैरह सब बरामद कर लिए ।  इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस मुअसं. 06 / 2020 ताज राते हिन्द की धारा 406 और 420 पहले से दर्ज करके बैठी थी । और जरा इनका देख लीजिए नरायन लाल भी सर्वेश के नक्शे कदम पर चलते हुए टीम में शामिल हो गये हैं । आखिर इस तरह किसी की होली बर्बाद करके पुलिस को क्या मिला । जो ठगाया उसका तो पहले से खराब था । अरे करीब ढाई लाख मिला था , ले के रख लेते , गिरफ्तार 4 दिन बाद कर लेते । लेकिन दिक्कत तो ये है कि कप्तान किसी की सुनता ही नहीं । 



इतना ही नहीं छावनी के थाने थानेदार हरेकृष्ण उपाध्याय ने भी अवैध शराब में बरामदगी और गिरफ्तारी के अलावा कल 315 बोर के असलहे के साथ एक को गिरफ्तार किया है । वहीं पैकोलिया थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने एक दस हजार के ईनामिया को धर दबोचा । इन दोनों मामलों में भी सीओ साहब मेली मददगार रहे । 
इन्सपेक्टर रणधीर मिश्र सर भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं । इन्होंने बिस्कोहर में ड्रोन कैमरा लगा ही दिया , तो बाबू के.डी. सिंह बी डुमरियागंज में नेपे नेपे अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं । बिस्कोहर में ड्रोन कैमरे का प्रयोग देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/8smKS4hoVWE
बता दें कि ऐसे सभी मामलों मामलों में एस पी हेमराज मीना का कुशल निर्देशन होता है और एएसपी पंंकज का पर्यवेक्षण । हर्रैया के गांजा वाले मामले में सीओ शिवप्रताप सिंह का भी हाथ था । पुरानी बस्ती के धोखा धड़ी वाले केस में सीओ गिरीश सिंह का भी दिमाग लगा था । 
मेरे प्यारे देश वासियों अगर आप यह समझ रहे हैं उपरोक्त खबर होली तरंग में नहीं लिखी गयी है , तो यह आपका भ्रम है । और अगर मैं यह समझूं कि कोई इस खबर का संज्ञान लेगा और निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए इन पुलिस वालों को दण्डित करेगा तो ये मेरा भ्रम है । 
       जोगीरा सर र र र र र होली है 
           ( बुरा न मानो होली है)


आईये इस होली एक स्वस्थ शान्तप्रिय और सौहार्द पूर्ण समाज बनाने का संकल्प लें । सभी साथियों को होली शुभ हो । - सम्पादक 
       ➖    ➖   ➖   ➖    ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर