संचारी रोगों के खिलाफ 11 विभाग चला रहे अभियान

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । जिले के 11 विभागों ने संचारी रोग को शिकस्त देने के लिए अभियान शुरू किया है। पहली मार्च को संचारी रोग माह कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री मोती सिंह ने सदर ब्लॉक की रामपुर पीएचसी से किया था। नगरीय क्षेत्र में फागिंग व दवा के छिड़काव का काम शुरू हो गया है। आम लोगों को जेई/एईएस सहित अन्य संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है।



जिला मलेरिया अधिकारी आईए अंसारी ने बताया कि ब्लॉकों पर आशा, एएनएम, ग्राम प्रधान, आंगनबाड़ी को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इनकी सहायता से हर परिवार को संचारी रोग के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें इससे बचाव के बारे में भी बताया जाएगा। शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। ग्राम स्वच्छता समिति व स्वंय सहायता समूह की बैठकों में बताया जाएगा कि साफ-सफाई करके व मच्छरों से बचाव करके रोग से बचा जा सकता है। ग्राम प्रधानों की इसमें बड़ी भूमिका है। प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने के साथ ही उनकी सहायता से गांव में तमाम गतिविधियां संचालित की जाएंगी। गांव में सफाई, जल निकासी व साफ-सफाई पर वे विशेष नजर रखेंगे। अभियान को कामयाब बनाने में परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय का नोडल शिक्षक प्रतिदिन बच्चों को साफ-सफाई के साथ रहने, मच्छरों से बचाव करने व घर वालों को भी इसके प्रति प्रेरित करने को कहेंगे। आंगनबाड़ी कुपोषित बच्चों को चिन्ह्ति कर उनका इलाज कराने के साथ ही उनके लिए पोषाहार की व्यवस्था कराएगी। उन्होंने बताया कि जेई/एईएस के फैलाव में कुपोषण में एक बड़ा कारण है। इसे कम करके रोग पर नियंत्रण किया जा सकता है। जिन गांवों में शूकर पालन का कार्य हो रहा है वहां पर पशुपालन विभाग वाले जाकर पालकों को अन्य व्यवसाय के लिए प्रेरित करेंगे। इसी के साथ शूकरों को आबादी से दूर सफाई के साथ पालने के बारे में भी बताया जाएगा। कृषि विभाग के लोग चूहों पर नियंत्रण करने के साथ ही ग्रामीणों को मच्छर रोधी पौधे तुलसी, गेंदा आदि उगाने के बारे में बताएंगे। 
        ➖  ➖  ➖  ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर