सही आंकड़े जुटाएं जनगणना कर्मी : आशुतोष निरंजन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनगणना 2021 के फील्ड ट्रेनर को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा सही-सही जानकारी जनगणना प्रारूप में भरे जाने की ट्रेनिंग कर्मचारियों को दी जाय ताकि जनगणना के सही आकड़े प्राप्त हो सके। वे ब्लाक सदर परिसर में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में फील्ड ट्रेनर्स को सम्बोधित कर रहे थे।
आशुतोष निरंजन ने कहा कि जनगणना के आकड़े देश की प्रगतिशील छवि को बताने में सहायक होते है। इसलिए प्रत्येक प्रारूप में सही सूचना दिया जाना आवश्यक है। 
उन्होंने कहा कि जनगणना के प्रथम चरण में मकान की सूची बनाकर तथा इसकी गणना की जायेंगी। साथ ही राष्ट्रीय जनसख्या रजिस्टर को अद्यतन किया जायेंगा। यह कार्य 16 मई से प्रारम्भ होकर 30 जून तक किया जायेंगा। सभी फील्ड ट्रेनर विस्तार से प्रशिक्षण प्राप्त करे तथा एक-एक बिन्दु पर प्रशिक्षकों से जानकारी प्राप्त कर लें ।
उन्होने कहा कि फील्ड ट्रेनर जनगणना के प्रगणको तथा सुपरवाईजरों को ट्रेनिंग देंगे , इसलिए ये आवश्यक है कि वे सभी बिन्दुओं पर सही-सही जानकारी हासिल करें। उन्होंने बताया कि सभी फील्ड ट्रेनर को ट्रेनिंग से संबंधित किताबें भी दी गयी हैं उसका बारीकी से अध्ययन कर ले तथा ट्रेनिंग के दौरान जो भी विशेष चीजें बताई जा रही है , उसे नोट कर लें। यदि किसी प्रकार की संशय हो तो उसे दूर कर ले। 
उन्होने बताया कि सरकार की समस्त योजनाए जनगणना पर ही आधारित होती है। जनगणना के आधार पर ही परिसीमन किया जाता है। इसी के आधार पर जनसंख्या को देखते हुए नये नगर निकाय, नगर क्षेत्र का गठन किया जाता है। इसलिए सही-सही सूचनाए प्रारूप में भरी जाय। 
जनगणना अधिकारी अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने बताया कि इस बार जनगणना की सभी जानकारी आनलाइन फीड किए जायेंगे। उन्होने बताया कि जिले में कुल 4 मास्टर ट्रेनर तथा 80 फील्ड ट्रेनर बनाये गये है। उन्होने बताया कि सभी 80 फील्ड ट्रेनरों का प्रशिक्षण संस्थान में करायी जायेंगी। प्रशिक्षण के दौरान एसडीएम सदर श्री प्रकश शुक्ल प्रशिक्षण अधिकारी विवेक कुमार, मास्टर ट्रेनर रामरेखा सरोज, जनगणना निदेशालय के श्री आशुतोष कुमार, डीडीओ सदर तथा ट्रेनिंग ले रहे लेखपाल एवं कानून गो उपस्थित रहे।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर