सहकारिता फेडरेशन का एजीएम सम्पन्न

बस्ती (उ.प्र.) । जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड बस्ती की वार्षिक सामान्य निकाय ( एजीएम ) की बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी फेडरेशन लिमिटेड की चेयरमैन गीता गुप्ता ने किया । बैठक में सहकारिता के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई ।



बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सहकारिता का क्षेत्र बहुत व्यापक है। यह आम जनमानस से सीधा जुड़ा हुआ है। महाराष्ट्र और गुजरात की बात करें तो वहां की बड़ी-बड़ी कंपनियां सहकारिता के बुनियाद पर टिकी हैं। भाजपा सरकार सहकारिता को मजबूत करने के लिए दूरगामी कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक दयाराम चौधरी एवं महादेवा विधायक रवि सोनकर ने कहा कि सहकारिता के द्वारा गांव से लेकर जिले तक विभिन्न स्तर पर इकाई गठित करके लोगों को लाभान्वित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए ठीक ढंग से सहकारिता के सिस्टम को समझना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता कर रही फेडरेशन लिमिटेड की चेयरमैन गीता गुप्ता ने अपने संबोधन में आगंतुकों के प्रति अपना आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राम शंकर यादव ने किया । बैठक में भाजपा के  दिवाकर मिश्र, रामकेवल यादव, सुनील यादव, जय सिंह, बाबू राम सिंह, दुर्गेश यादव, विजय यादव, सुरेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर