रोटरी ने लगाया हेल्थ कैम्प , श्रमिकों में मास्क वितरित

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.)। रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन ने बस्ती माल गोदाम श्रमिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क मास्क वितरित किया । 
रोटरी क्लब अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने शिविर की शुरूआत में कहा कि माल गोदाम श्रमिक विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हैं और धूल, प्रदूषण व गंदगी के कारण प्रायः बीमारी के शिकार हो जाते हैं। एक वर्ष पूर्व श्रमिकों के साथ जब रेलवे स्टेशन पर संवाद हुआ तो उनके मन में इच्छा थी कि उन्हें मास्क उपलब्ध करा दिया जाय। इसीलिए मजदूरों को निःशुल्क दवा, मास्क उपलब्ध कराकर रोटरी ने समाज के अन्तिम व्यक्ति तक स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा का अंश मात्र पहुंचाने का अपना लक्ष्य पूरा किया।
शिविर में कुल 350 श्रमिकों में मास्क वितरित किया गया। रोटरी सचिव ई. देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग 400 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क औषधि उपलब्ध कराया गया।



रविवार एक मार्च को हुए इस कार्यक्रम में डा. के.के. सिंह, डा. अश्विनी कुमार सिंह, डा. डी.के. गुप्ता, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, डा. मुकेश गुप्ता, डा. प्रदीप सिंह आदि ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव दिये। डा. अश्विनी कुमार सिंह ने श्रमिकों को बताया कि वे धूल गर्दें से बचाव करें क्योंकि इससे श्वास आदि की गंभीर बीमारियां फैल सकती है। मास्क लगाकर ही कार्य करें।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर और मास्क वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटेरियन प्रमोद गाडिया, सतीश सिंघल, महेन्द्र सिंह, राजन गुप्ता, राम विनय पाण्डेय, मयंक श्रीवास्तव, आनन्द गोयल, अनिल कुमार सिंह, कुलदीप सिंह, आशीष कुमार श्रीवास्तव, राजेश ओझा रोट्रेक्टर अनुराग शुक्ल, व्यापार मण्डल के आनन्द राजपाल, सूर्यकुमार शुक्ल के साथ ही अशोक तिवारी, अजय तिवारी, आस्ट्रा जेनेटिका के हिमांशु अस्थाना, ल्यूपिन के नरेन्द्र दूबे आदि ने योगदान दिया।
        ➖  ➖  ➖  ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर