पीएम पर टिप्पणी करने वाले पत्रकार पर एफआईआर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ सोशल प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पत्रकार पर पुलिस ने एफ. आई. आर. दर्ज किया है । 



बता दें कि कपिलवस्तु वेब पोर्टल के पत्रकार नजीर मलिक ने अपने फेसबुक एकाउंट पर प्रधानमंत्री के प्रति अपमान जनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की । जिसके बाद जिले के बुद्धिजीवियों में भूचाल आ गया । लोगों ने टिप्पणी करने वाले पत्रकार की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की और अपनी भड़ास निकाली ।



दुनिया के सबसे बड़े सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक पर सिद्धार्थ नगर जिले के उक्त पत्रकार की टिप्पणी से आहत डुमरियागंज से भाजपा विधायक राघवेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि संजय मिश्र ने उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी । जिसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 503, 504, 295 A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है । समाचार लिखे जाने तक आरोपी पत्रकार गिरफ्तार नहीं हो सका है । 



 बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्नीस मार्च को घोषणा की थी कि , वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस  (COVID - 19) से देश वासियों को बचाने के लिए 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू रहेगा । इसमें नमो ने रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों से न निकलने और शाम पांच बजे अपने अपने दरवाजे पर ताली , थाली और घण्टी बजाने का आह्वान किया था । कोरोना की गम्भीरता से बेपरवाह और गैर जिम्मेदाराना नजरिया रखने वाले आरोपी पत्रकार ने कोरोना के खिलाफ इसी अभियान का मखौल उड़ाते हुए उन्हें उल्लू और थाली , घण्टी बजाने वालों को उल्लू का पट्ठा कहा था ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर