पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शुरू : अनीता तिवारी ने किया उद्घाटन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.)। विकास खण्ड बनकटी के परिषदीय शिक्षकों, अनुदेशों तथा शिक्षा मित्रों को निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय चक्र के प्रशिक्षण का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विकास खण्ड बनकटी की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अनीता तिवारी ने मां सरस्वती को माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्जवलन करके विधिवत रूप से प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। जिसमें 150 शिक्षकों शिक्षा मित्रों अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया ।



उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता तिवारी ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं के लिये मील का पत्थर साबित होगा। यह प्रशिक्षण दो मार्च से प्रारम्भ होकर 6 मार्च तक चलेगा। उसके बाद तृतीय चक्र का प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा। यह निष्ठा प्रशिक्षण दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षकों का प्रशिक्षण है। सर्व प्रथम इस प्रशिक्षण पैकेज को त्रिपुरा राज्य में लागू किया गया था जहां पर सफलतापूर्वक संचालन के पश्चात गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक विकास वातावरण देखा गया तत्पश्चात इस निष्ठा प्रशिक्षण को पूरे देश में एक साथ लागू करने का भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया गया। यह प्रशिक्षण स्कूल प्रमुखों व शिक्षकों तथा शिक्षा मित्रों तथा अनुदेशकों के लिये प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। पूरे देश में लगभग 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है।


प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव ने कहा कि वास्तव में निष्ठा प्रशिक्षण बच्चों के गिरते हुये लर्निंग आउट कम को देखते हुये इस प्रशिक्षण पैकेज को तैयार किया गया है। अभी तक विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित किये जाते रहे परन्तु यह प्रशिक्षण इन्टीग्रेटेड रूप में है जिसमें शैक्षिक क्षेत्र के समस्त पक्षों को ध्यान में रखा गया है, पूरे देश में नेशनल रिसर्च गु्रप द्वारा यह प्रशिक्षण चलाये जा रहे हैं। प्रशिक्षण में प्रशिक्षित होकर स्टेट रिसोर्स ग्र्रुप के पांच रिर्सोस पर्सन तथा एक स्टेट रिसोर्स द्वारा यह प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में डा0 रामशंकर पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, अनूप सिंह राम कुमार वर्मा तथा बृजेश गुप्ता व डा0 शिव प्रसाद गुप्ता शामिल हैं।
कार्यक्रम को पूर्व माध्यमिक शिक्षा संघ के जिला कोषाध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ल ने भी सम्बोधित किया। प्रशिक्षण को पूर्तिरूप देने में राजपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदर्शन प्रसाद त्रिपाठी, रामचन्द्र शुक्ल, रामरेखा चैधरी, शिक्षामित्र वेलवेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेन्द्र उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, सुबाष यादव, ध्रुव नरायण दूबे, आशुतोष पाण्डेय, सहित भारी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।
       ➖   ➖   ➖   ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर