पालिकाध्यक्ष ने किया कार्यों का निरीक्षण : गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने पालिका क्षेत्र के कई वार्डो में हो रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता विहीन कार्यो को रूकवाया तथा संबंधित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगायी।



नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं0 03 मुरलीजोत के दक्षिण दरवाजा के पास हो रहे नाला निर्माण कार्य का नपा अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया मौके पर मानक विहीन कार्य को लेकर नपा अध्यक्ष काफी खफा दिखी । मौके पर खराब ईटों का प्रयोग किया जा रहा था तथा इसके साथ ही हो रहे निर्माण कार्य में सीमेंट की मात्रा काफी कम मिली । आम नागरिकों ने भी घटिया निर्माण कार्य को लेकर नपा अध्यक्ष को अवगत कराया । अध्यक्ष ने तुरंत ही निर्माण कार्य में प्रयोग किये जाने वाले सामग्री को सेम्पलिंग के लिए रखवा लिया । उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी । गुणवत्ता सही नही पायी गयी तो संबंधित ठिकेदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही के साथ ही जुर्माना तथा संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही भी सुनिश्चित करायी जायेगी।


 


इसके बाद नपा अध्यक्ष ने वार्ड नं0 22 बैरिहवां के वशिष्ठपुरम में हो रहे निर्माण कार्य का भी औचक निरीक्षण किया । निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए संबंधित ठेकेदार को कड़ा निर्देश देतेे हुए नाली एवं सड़क निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण कराने को कहा । इसके बावत जानकारी देते हुए नपा अध्यक्ष रूपम मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नही किया जायेगा । शासन के मंशा के अनुरूप ही गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराये जायेंगे । उन्होंने कहा कि बरसात से पहले ही सारे कार्य पूर्ण करा लिए जायेंगे । जिससे आम नागरिकों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
औचक निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र, ए0ई0 घनश्याम चित्रगुप्त, जे0ई0 अशोक सिंह, पप्पू भईया, सभासद प्रतिनिधि अरविन्द सोनकर, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राजन ठाकुर, विकास बरनवाल, राजकुमार, जितेन्द्र यादव, संजय उपाध्याय, मोबीन, निषार अहमद, अमर निषाद, लवकुश चौबे सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर