निर्भया दोषियों के शवों का पोस्टमार्टम
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
नई दिल्ली । निर्भया मामले के दोषियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए हरिनगर में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU) लाया गया। यहां जेल मैनुअल और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार पोस्टमॉर्टम किया गया । पोस्टमॉर्टम के बाद दोषियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
बता दें कि चारों आरोपियों को आज सुबह 5.30 बजे फांसी दी गई। फांसी दिए जाने के बाद डॉक्टर ने के शव का परीक्षण कर मौत की पुष्टि की। इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा कि यह एक एतिहासिक दिन है, देश ने दुष्कर्मियों को एक कड़ा संदेश दिया है कि अगर किसी ने यह अपराध किया तो उसे फांसी दी जाएगी।राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आज एक उदाहरण पेश किया गया। तारीख आगे बढ़ सकती है, लेकिन सजा मिलेगी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628