नक्सली हमले में 17 जवान शहीद

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


रायपुर । छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों (Naxalite) से मुठभेड़ के बाद लापता सभी 17 जवानों को शहीद घोषित कर दिया गया है । जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं । जंगल में सर्चिंग कर जवानों का शव बरामद किया गया है । शनिवार दोपहर को सुकमा के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कसालपाड़ और मिनपा के बीच नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों पर हमला कर दिया था । इस हमले के बाद 17 जवान लापता थे, जबकि 15 जवान घायल हो गए थे. बस्तर आईजी पी सुंदराज ने जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है । इसमें 12 एसटीएफ और पांच डीआरजी के जवान बताए जा रहे हैं । घायलों को इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है । दो घायल जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है । घायल जवानों से सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को अस्पताल में मुलाकात की ।
सुकमा के मिनपा में सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के करीब 550 जवान सर्चिंग के लिए निकले थे. जवानों को नक्सलियों के छत्तीसगढ़ के सक्रिय टॉप लीडर हिड़मा, नागेश और अन्य द्वारा कैंप लगाने का इनपुट मिला था । जवान सर्चिंग से लौट रहे थे । इसी दौरान नक्सलियों ने एंबुश लगाकर जवानों को फंसा लिया था । जवानों और नक्सलियों के बीच करीब साढ़े 3 घंटे तक मुठभेड़ चली । इसके बाद जवान अलग-अलग समूह में कैंप वापस लौटे । इनमें से 17 जवान लापता थे । रविवार सुबह से सीआरपीएफ और सुरक्षाबल के दूसरे जवान सर्चिंग के लिए निकले थे । इसी दौरान लापता जवानों की बॉडी रिकवर की गई ।



सुकमा के मिनपा में सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के करीब 550 जवान सर्चिंग के लिए निकले थे । जवानों को नक्सलियों के छत्तीसगढ़ के सक्रिय टॉप लीडर हिड़मा, नागेश और अन्य द्वारा कैंप लगाने का इनपुट मिला था । जवान सर्चिंग से लौट रहे थे । इसी दौरान नक्सलियों ने एंबुश लगाकर जवानों को फंसा लिया था । जवानों और नक्सलियों के बीच करीब साढ़े 3 घंटे तक मुठभेड़ चली । इसके बाद जवान अलग-अलग समूह में कैंप वापस लौटे । इनमें से 17 जवान लापता थे । रविवार सुबह से सीआरपीएफ और सुरक्षाबल के दूसरे जवानों की टीम ने जवानों के शव बरामद किये ।
      ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर