नहीं बिका तो फेंक दिया 5 क्वि. टमाटर @ कोरोना

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


मुंबई । "टमाटर फेंकता नहीं तो क्या करता। मंडी में 50 रुपए कैरेट (करीब 2 रुपए किलो) का भाव था, उतने में भी कोई लेने वाला नहीं था। इसलिए मुझे 25 कैरेट माल फेंकना पड़ा।" महाराष्ट्र में टमाटर का रेट न मिलने से दुखी एक युवा किसान ने 18 मार्च को अपना करीब 500 किलो टमाटर एक सड़क किनारे फेंक दिया। किसान ने टमाटर फेंकते का वीडियो मीडिया पर पोस्ट किया और मराठी में लिखा कि "कोरोना के डर से कोई माल (थोक) में खरीद नहीं रहा इसलिए फेंक रहा हूं, उलटा गाड़ी का भाड़ा जेब से गया, हाथ आया कुछ नहीं।"



टमाटर फेंकने वाले किसान का नाम रामदास लागड़ है , जो महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की श्रीगोंदा तालुका के कोलगांव में रहते हैं। अहमदनगर मुंबई से करीब 530 किलोमीटर दूर है। गांव कनेक्शन से बात करते हुए एक एकड़ टमाटर लगाने वाले रामदास लागड़ ने कहा, "मैं टमाटर की गाड़ी लेकर शिरूर मंडी गया था लेकिन वहां टमाटर बिका नहीं तो मैंने रास्ते में उसे सड़क किनारे फेंक दिया। महाराष्ट्र में टमाटर की अच्छी पैदावार हुई थी, माल ज्यादा आने और कोरोना के चलते रेट नहीं मिल पा रहा है।"


नोवल कोरोना वायरस से जूझ रहे देश में किसान अलग ही मुसीबतों में फंसे हैं। मार्च के शुरुआती 15 दिनों में कई राज्य भारी बारिश और ओलावृष्टि से तबाह हुए हैं। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र में आए हैं, देश में पहली मौत भी महाराष्ट्र से सटे कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में हुई थी, जबकि तीसरी मौत मुंबई में हुई थी।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित