मजबूत होगी कायस्थ महासभा : ऋषभ
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बस्ती युवा प्रकोष्ठ की बैठक जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ऋषभ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में होटल एसआर पर आहूत की गई बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मनमोहन श्रीवास्तव काजू जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे बैठक में संगठन का विस्तार किया गया और युवा प्रकोष्ठ मे कई नए पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया ।
इस अवसर पर ऋषभ श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी पूरी टीम के प्रयास से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मजबूत होगा तथा पूरे जनपद में कायस्थ समाज को संगठित करने के लिए उनकी टीम पूरा प्रयास करेगीऔर यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव जी तथा प्रदेश सचिव लाल देवेंद्र श्रीवास्तव जी ने युवा प्रकोष्ठ की पूरी टीम को संगठन को आगे ले जाने हेतु मार्गदर्शन दिया।
पन्द्रह मार्च को हुए कार्यक्रम का संचालन महासभा के मुख्य सलाहकार श्री मयंक श्रीवास्तव ने किया तथा नगर अध्यक्ष प्रकाशमोहन श्रीवास्तव ने समस्त मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दिया इस अवसर पर मयंक श्रीवास्तव , हर्षित श्रीवास्तव विप्राश श्रीवास्तव , आशुतोष श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव, अमितेश श्रीवास्तव , विक्रांत श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, रत्नेश कुमार श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, सीताराम श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो.न. : - 9450557628