महिला अस्पताल पहुंचे डीएम : मरीज वापस, प्राईवेट में हुआ प्रसव

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


             (बृजवासी शुक्ल)
बस्ती  (उ.प्र.) । स्थानीय वीरांगना रानी तलाश कुंवरि जिला महिला चिकित्सालय में कल मंगलवार की शाम एक प्रसव पीड़िता की नाजुक स्थिति और समुचित उपचार न होने की सूचना पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा अस्पताल का दौरा किये जाने के बाद भी मरीज को वापस कर दिया गया । परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय बस्ती के गेट न. 2 के सामने स्थित गली में चलने वाले एक प्राईवेट अस्पताल में ले गये जहां आपरेशन करके डिलीवरी कराई गयी ।



  जानकारी के मुताबिक संतकबीरनगर के पकड़ीहीहा निवासी संजय यादव की पत्नी करीब 26 वर्षीया अनुपमा को तीन मार्च की शाम करीब सात बजे प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला चिकित्सालय बस्ती लाया गया । यहां बताया गया कि रक्तस्राव अधिक हो रहा है । जान खतरे में पड़ सकती है । मरीज की गम्भीर स्थिति और समुचित उपचार के अभाव की सूचना जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तक पहुंची । डीएम और तहसीलदार ने महिला अस्पताल जाकर स्थितियों की जानकारी ली । लेकिन तब तक उसे बैरंग वापस किया जा चुका था । प्रसव पीड़िता सन्तकबीर नगर के सेमरियावां ब्लाक के देवरिया विजयी की लड़की है जिसकी ससुराल पकड़ीहीहा में है ।
बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल से किसी दलाल ने उसे ले जाकर गेट न. दो के सामने गली में स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में पहुंचा दिया, जहाँ उसकी डिलीवरी कराई गयी और जच्चा - बच्चा सुरक्षित हैं । प्रश्न यह उठता है कि एक तरफ सरकारी जिला अस्पताल में काबिल चिकित्सक और तमाम सुविधाओं के होते हुए बला हटाने की परम्परा बन गयी है , तो वहीं अत्यंत सीमित संसाधनों में दलालों के सहारे चलने वाले अस्पतालों में काम आसान कैसे हो जाता है । जबकि रेफर करने के समय मरीज के परिजनों को इतना डरा दिया जाता है कि वो ज्यादा सोचने समझने की स्थिति में नहीं रह जाते और इसी का फायदा महिला दलाल और प्राईवेट अस्पताल उठा रहे हैं ।
          ➖  ➖  ➖  ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर