कोरोना से बचाव के साथ मदद को उठें हाथ , बनेगी बात : डाॅ. सर्वेष्ट 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.)। राष्ट्रपति पदक प्राप्त युवा शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने कोरोना में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक विशेष पहल की है। उन्होने समाज के समृद्ध जनों , जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारी गण, बैंक, औद्योगिक घराने, स्कूल प्रबंधक गण, व्यवसायी भाइयों खासकर मेडिकल व्यवसायी भाइयों, निजी हॉस्पिटल संचालक, डॉक्टर्स साथी, स्वयंसेवी व धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग व समाजसेवा की इच्छा रखने वाले लोगो से आग्रह किया है कि वे आगे आएं ।
उन्होंने कहा कि जब पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है । इस बीमारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है । डाक्टर मिश्र शहर से सटे मूड़घाट प्राईमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं । उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने इलाके, जिले, शहर व देश मे कोरोना को फैलने से रोकने के लिए इलाके की बाजारों, सब्जी मंडी, भीड़-भाड़ के इलाकों, दुकानों, बस / टैक्सी स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कचेहरी, पुलिस आफिस, हो सके  तो डोर टू डोर अपनी सामर्थ्य के अनुसार मास्क, सेनेटाइजर, डेटॉल, हैंडवास, दान करें। जिला प्रशासन से मेरा निवेदन है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत व शहर के विभिन्न स्थानों  जैसे पुलिस चौकी थानों व सार्वजनिक स्थानों पर इन वस्तुओं के ऐसे दान की गई वस्तुओं के भंडारण बैंक के रूप में स्थान का निर्धारण व उसके निःशुल्क वितरण व इसके प्रचार - प्रसार करने की व्यवस्था करें , जहाँ से जरूरतमंद लोग इसे आसानी से निःशुल्क प्राप्त कर सकें।
डॉ. मिश्र ने ये बातें तारकेश्वर टाईम्स से बातचीत में कहीं । उन्होंने कहा कि हम सभी को पता है कि ऐसे समाजसेवीजन आगे आएं । हम देखते हैं कि समाज के ही प्रबुद्ध जनों द्वारा धार्मिक , सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों व भोजन भंडारा तथा गरीबों को विभिन्न सामग्रियां दान की जाती हैं । लेकिन यह समय ऐसे सारे कार्यक्रमों को रद्द करके उसमें खर्च होने वाले धन को इस तरह लोगों को जीवन दान देने में सदुपयोग करें । आपका यह दान न केवल लोगों को जीवन दान देने में सहायक होगा बल्कि पूरे मानव जाति के लिए वरदान होगा । उन्होंने कहा कि सभी लोग आगे आएं और यदि हम एक भी जरूरतमंद को यह वस्तुएं उपलब्ध करा सकें तो यह मानवता की सच्ची सेवा होगी ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर