कोरोना पर जागरूकता हेतु कविता

बस्ती  (उ.प्र.) । पटेल एसएमएच हास्पिटल एण्ड पैरामेडिकल कालेज गोटवा बस्ती के संस्थापक , जिला चिकित्सालय बस्ती में चिकित्साधिकारी , समाजसेवी व साहित्यकार डाॅ0 वीके वर्मा ने कोरोना  (COVID - 19) के प्रति जागरूक करने उद्देश्य से एक अच्छी कविता की रचना की है । प्रस्तुत है डाॅ0 वी.के.वर्मा की कोरोना पर रचना : -


कोरोना ने कर दिया, जीवन का दुश्वार।
जिधर देखिए उधर है, ’वर्मा’ हाहाकार।।
’वर्मा’ हाहाकार उदासी चहुँदिशि पसरी।
अस्पताल के भीतर तो है, अफरा तफरी।।
शोकाकुल है आज विश्व का कोना-कोना।
कब जायेगा, कब जायेगा, बता कोरोना।।
कोरोना ने दिया है, बहुत बड़ा संताप।
सावधान हो जाइए, मास्क लगायें आप।।
मास्क लगायें आप, भीड़ से बच कर रहिए।।
और कभी भी उल्टी धारा, में मत बहिए।।
कह ’वर्मा’ कविराय करो, अब खूब सफाई।
कोरोना से बच कर रहना मेरे भाई।।
             डॉ. वी. के. वर्मा
            चिकित्साधिकारी
        जिला चिकित्सालय-बस्ती
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर