कोरोना को लेकर सेहत अमला अलर्ट
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना वॉयरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। जिले में अब तक दो दर्जन लोगों के विदेश से आने की सूचना मिली है, इनमें से 16 लोग यहां पहुंचे हैं। यह सभी लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं, तथा किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं हैं। आठ लोगों की अभी भी मॉनीटरिंग की जा रही है। यह जानकारी सीमएओ डॉ. जेपी त्रिपाठी ने दी।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना को लेकर आम लोगों को भी जागरूक किया गया है। यही कारण रहा कि चीन से आए दो ऐसे लोग जिनकी सूचना स्वास्थ्य विभााग को नहीं थी, स्थानीय लोगों से जानकारी मिली। तत्काल प्रभाव से उन्हें सूचीबद्ध करते हुए स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। एक व्यक्ति में बुखार आदि के लक्षण पाए जाने पर नमूना लेकर लखनऊ मेडिकल कॉलेज में जांच कराई गई। नमूना निगेटिव पाया गया है।
सीएमओ ने बताया कि मेडिकल कॉलेज बस्ती में 12 बेड तथा जिला अस्पताल में 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इलाज की सभी सुविधाएं यहां मुहैया कराते हुए स्टॉफ की तैनाती भी करा दी गई है। किसी भी दशा में अफवाह न फैलाएं न फैलने दें। अगर किसी की विदेश की ट्रेवेल हिस्ट्री हो या विदेश से लौटे व्यक्ति के संपर्क में आया हो तथा उसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह इसकी सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें।
यह हैं कोरोना के लक्षण
- अचानक बुखार आना
- खांसी आना
- सांस लेने में परेशानी
- - - - - - -
सामान्य रोकथाम व बचाव के उपाय
- खांसते या छीकते समय रूमाल या कपड़ा मुंह पर रखें
- बात करते समय कम से कम एक हाथ की दूरी बनाए रखें
- कम से कम लोगों से हाथ मिलाएं
- हाथ मिलाने व संक्रमित वस्तु छूने के बाद हाथ साबुन से धोएं
- खाने से पहले हाथों को साबुन या विसंक्रामक घोल से जरूर धोएं
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें
- - - - - -
यहां दें बीमारी की सूचना
- डॉ. जेपी त्रिपाठी, सीएमओ - 8005192643
- डॉ. फकरेयार हुसैन, एसीएमओ - 8052513516
- डॉ. राकेशमणि, कंट्रोल रूम प्रभारी- 9415068731
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628