कोरोना की वजह से रद्द हो सकता है आईपीएल 

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
नई दिल्ली । इसी माह की उन्तीस तारीख से आईपीएल यानी की इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत होने वाली है , लेकिन इस बीच बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के डर से इस बार के आईपीएल को रद्द किया जा सकता है । आईपीएल का पहला मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाला है । कोरोना वायरस के कारण दुनिया में चल रहे कई खेल टूर्नामेंट्स को अभी तक रद्द किया जा चुका है । ऐसे में अब आईपीएल पर भी इसका खतरा मंडरा रहा है ।



बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक 29 मार्च को आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है । तब तक देश में तापमान 24 - 25 डिग्री से ऊपर ही होगा वैसे सूरत में कोरोना वायरस का कहर भी कम हो सकता है इसलिए फ़िलहाल कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को रद्द करने का या नहीं करने का कोई फैसला लेना मुश्किल है । हालांकि बीसीसीआई ने कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात पर पैनी नजर बनाई हुई है ।
आईपीएल की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आईपीएल की तारीख आगे पीछे करना मुश्किल है, क्योंकि क्रिकेट का इंटरनेशनल कैलेंडर रोक कर आईपीएल की तारीखों का एलान होता है । फ़िलहाल आईपीएल की तारीख आगे पीछे करने का सवाल नहीं उठता है । कोरोना वायरस की वजह से अगर हालात बिगड़ते हैं तो आईपीएल रद्द किया जा सकता है ।
आपको बता दें महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मांग की है की भीड़ भाड़ की वजह से आईपीएल मैच के दौरान कोरोना वायरस तेजी से फैल सकता है इसलिए आईपीएल की तारीखों को आगे बढ़ा देना चाहिए आपको बता दें आईपीएल टूर्नामेंट का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है , जबकि आखिरी मैच यानी कि फाइनल मैच 24 मई को होना है ।
कोरोना वायरस चीन से शुरुआत होकर दुनिया भर में पैर पसार चुका है । इसकी चपेट में भारत भी चुका है । अब तक देश में 39 कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की पहचान हो चुकी है । हालांकि अब तक किसी की मौत नहीं हुई है ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर