कोरोना के खिलाफ यज्ञ

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना वायरस खात्मे हेतु हिंदू युवा वाहिनी बस्ती जनपद के तत्वाधान में वाल्टरगंज के ॐ हर्षते सूर्या विद्या बिहार विद्यालय में संगठन मंत्री व विद्यालय प्रबन्धक विनय सिंह ने हवन यज्ञ किया । इस दौरान विद्यालय के सैकड़ों बच्चों एवं हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने कपूर और  हवन सामग्री द्वारा हवन किया और पूरे विश्व में कोरोना वायरस की समाप्ति हेतु प्रार्थना की । 



कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी ने उपस्थित बच्चों से कहा कि जब भी घर के अंदर प्रवेश करें तो हाथ पैर धुल कर ही करें । हाथ साबुन से धुलकर ही कोई जलपान या भोजन करें ।  किसी से हाथ ना मिलाएं, किसी से गले ना मिलें और जिसको भी लगता हो कि जुखाम सर्दी बुखार हो रहा है , वह त्वरित अपने बगल के अस्पताल में पहुंचकर पूरा चेकअप कराएं । इसके लिए सरकार द्वारा पूरी व्यवस्था फ्री की गई है । उन्होंने कहा कि पहले भी हम सब लोग इस बात का विरोध करते थे कि हाथ नहीं मिलाना चाहिए । मृत शरीर को अग्नि देकर पूर्ण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया ने इस बात का लोहा माना है कि भारतीय संस्कृति को मजबूत करने के लिए हमारे ऋषि - मुनि पहले भी बहुत सारी संक्रामक बीमारियों को यज्ञ हवन के माध्यम से ठीक किया करते थे।


उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी इस बात का आवाहन और आग्रह दोनों करती है कि सभी विद्यालय में, सभी प्रतिष्ठानों में कपूर, हवन सामग्री जलाकर हवन करें । निश्चित तौर पर कोरोना वायरस पास नहीं फटकेगा , उसकी समाप्ति होगी। आज पहले विद्यालय में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है । अपने उत्तर प्रदेश हिंदू युवा वाहिनी के प्रभारी  राघवेंद्र प्रताप सिंह की प्रेरणा से उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हवन शुद्धि यज्ञ किया । उन्होंने कहा कि जगह-जगह सभी विद्यालयों में हिंदू युवा वाहिनी के तत्वाधान में हवन यज्ञ शुद्धि मंत्र करके कोरोना वायरस को दूर भगाया जाएगा। इस दौरान दुर्गेश कुमार जिला मंत्री , कार्यालय प्रभारी धर्मेंद्र, विवेक, अभिषेक,  प्रधानाचार्य कौशलेंद्र, उग्रसेन, राजेश, सोनू, पूजा शर्मा, माया,  नीलम सहित सैकड़ों विद्यालय के बच्चे व बच्चियों ने कोरोना वायरस को हवन करके खत्म करने का संकल्प लिया है।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत