खण्ड शिक्षा अधि. प्री परीक्षा 22 को
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने खंड शिक्षा अधिकारी (प्री) परीक्षा 2019 की तैयारी पूरी कर ली है। यह परीक्षा 22 मार्च रविवार को प्रदेश के 18 जिलों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के लिए आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी व मथुरा में केंद्र बनाए जाएंगे। अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। वहीं, जो दिव्यांग अभ्यर्थी स्क्राइबर, राइटर या अतिरिक्त समय चाहते हैं उन्हें 16 मार्च की शाम पांच बजे तक समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा।
लोकसेवा आयोग ने 12 दिसंबर 2019 को खंड शिक्षा अधिकारी के 309 पदों की ऑनलाइन भर्ती निकाली थी। अभ्यर्थियों से 13 दिसंबर 2019 से 13 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया। इसमें पांच लाख 28 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं। उक्त पद की भर्ती में सिर्फ बीएड व एलटी डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों को ही योग्य माना गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी पद की परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। मुख्य परीक्षा के आधार पर ही अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर 13 गुना अभ्यर्थी सफल किए जाएंगे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628