खाद्य आयोग सदस्य ने की समीक्षा : हैण्डलिंग दर बढ़ाने हेतु जाएगी रिपोर्ट

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.) । उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग की सदस्य सरोज प्रसाद ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के अनुपालन की स्थिति की सभीक्षा की । श्रीमती प्रसाद ने पात्रों में शत प्रतिशत खाद्यान्न उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश देते हुए हैण्डलिंग दर बढ़ाने हेतु शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने का आश्वासन दिया ।



उक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ ने बताया कि राज्य खाद्य आयोग की सदस्य श्रीमती सरोज ने जनपद में आधार की फीडिंग और सीडिंग, प्रवर्तन कार्य , जनपद , ब्लाक एवं उचित दर विक्रेता स्तर पर सतर्कता समितियों के गठन एवं सोशल आडिट की स्थिति तथा जिला शिकायत निवारण अधिकारी के स्तर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण सहित जनपद में डोर स्टेप डिलीवरी की अद्यतन स्थिति एवं ब्लाक गोदामों पर शासन द्वारा लगाए गये 5 मी. टन इलेक्ट्रॉनिक कांटों के प्रयोग में आने वाली समस्याओं की गहन समीक्षा की । 
    डिप्टी आरएमओ गोरखनाथ ने बताया कि श्रीमती सरोज ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया कि जिले में सभी पात्रों को निर्धारित मात्रा एवं गुणवत्ता के साथ नियत समय पर शत प्रतिशत खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाय । सदस्य राज्य खाद्य आयोग श्रीमती सरोज प्रसाद ने डोर स्टेप डिलीवरी एवं इलेक्ट्रॉनिक कांटों से शत प्रतिशत तौल कर खाद्यान्न दिये जाने में हैण्डलिंग की वर्तमान दर को बढ़ाने हेतु शासन स्तर पर रिपोर्ट प्रेषित किये जाने का आश्वासन भी दिया । बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ , क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संजय जायसवाल , राम जनम वर्मा सहित विपणन एवं आपूर्ति के निरीक्षक व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मौजूद रहे ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर