कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारम्भ

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने  कौशल सतरंग, मुख्यमंत्री अपरेन्टिससिप प्रमोशन स्कीम एवं युवाहब  कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराया है। प्रदेश के युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए ।



 उक्त विचार हर्रैया के विधायक अजय सिंह ने व्यक्त किया। वे कौशल सतरंग कार्यक्रम के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में होने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि युवाओं को कौशल विकास मिशन के द्वारा विभिन्न टेªड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा इसके पश्चात बैंको के माध्यम से ऋण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराया जायेंगा।
उन्होने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, उनकी सोच तथा उनके परिश्रम को सही दिशा देने के लिए ये कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। उन्होने कहा कि कोई काम छोटा नही होता, प्रत्येक युवा को हमेंश सीखते रहने का प्रयास करना चाहिए। उन्होने देश के कई उद्योगपतियों का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने बहुत छोटे स्तर से काम का शुरूआत की एवं वर्षो की मेहनत के बाद सफलता प्राप्त किया। 
महादेवा के विधायक रवि सोनकर ने कहा कि बस्ती जिले में विभिन्न उद्योगों के लिए कच्चा माल प्रचुड मात्रा में उपलब्ध है। जिले के युवा योजनाबद्ध ढंग से स्थानीय संसाधनो का उपयोग करते हुए अपना रोजगार स्थापित कर सकते है। इसके लिए तकनीकी ज्ञान तथा ऋण सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। सदर विधायक के प्रतिनिधि राज कुमार शुक्ला ने कहा कि युवाओं को स्वतः निर्णय लेकर आगे आना होगा तभी सरकार भी उनकी मदद कर सकेंगी।    



कार्यक्रम का शुभारम्भ सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, विधायक प्रतिनिधि राज कुमार शुक्ल, जेडी पुरूषोत्तम मिश्रा ने द्वीप प्रज्जवलित करके किया। इसके पश्चात लखनऊ लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, श्रम एवं सेवा योजन स्वामी प्रसाद मौर्या तथा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल ने सम्बोधित किया। 
इस अवसर पर प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन के लाभार्थियों रिंकी, रंजना देवी, संजू चैधरी, खुशबू, पुष्पा, सर्वेश शर्मा, शकीरा खातून, दिनेश कुमार, रितेश प्रजापति तथा विनोद चैधरी को स्किल चैम्पियनसिप का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 
कार्यक्रम में कप्तानगंज विधायक प्रतिनिधि सुनील पाण्डेय, सहायक निदेशक सेवायोजन टीडी वर्मा, उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश, पंकज कुमार श्रीवास्तव, दयाराम वर्मा, प्रमोद कुमार, केडी पाण्डेय, चन्द्र वीर सिंह, विवेक त्रिपाठी, प्रधानाचार्य पीके श्रीवास्तव एवं प्रशिक्षकगण, कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्राप्त एंव आईटीआई के प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे । 
       -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर