कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरूवार को

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि. उ.प्र.) । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 12 मार्च को लखनऊ में कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है, उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के बेहतर  एवं अतिरिक्त अवसर मिल सकेंगे।



   उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उनके द्वारा मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम एवं मुख्यमंत्री युवा हब का भी शुभारंभ किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि इन कार्यक्रमों की घोषणा उन्होंने बजट सत्र में किया था। 
    उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक कुणाल सिल्कू के निर्देश पर जिले के युवाओं को इस कार्यक्रम का लाभ दिलाने के लिए इसका सजीव प्रसारण जिला एवं ब्लॉक स्तर पर किया जाएगा। इसका प्रसारण दोपहर साढ़े बारह बजे से किया जाएगा । जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में 12:00 बजे से शुरू होगा। इसमें माननीय सांसद तथा विधायक गण भी शामिल होगें , साथ ही कौशल विकास मिशन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा भी शामिल होगें  इसका प्रसारण सभी ब्लॉक मुख्यालय पर किया जाएगा।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर