जिला योजना में पिछले साल से अधिक का प्रस्ताव : प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती ( सू.वि. उ.प्र. ) । प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, मोती सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक में वर्ष 2020-21 के लिए कुल 47683 लाख रूपये की जिला योजना प्रस्तावित की गयी है, जो वर्ष 2019-20 में निर्धारित परिव्यय 43407 लाख रूपये से 9.85 प्रतिशत अधिक है। 
     बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि जिला योजना बनाने में शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार केन्द्रीय योजनाओं, वचनबद्ध व्यय, चालू निर्माण कार्यो को पूरा करने, शासन के प्राथमिकता कार्यक्रमों तथा नये चिकित्सालयों के निर्माण के लिए प्रस्तावित किया गया है। इसमें पूॅजीगत मद में 19718 लाख राजस्व मद में 27964 लाख रूपया प्रस्तावित किया गया है। उन्होने बताया कि कृषि एवं सम्वर्गीय योजनाओं के लिए 3408 लाख, स्वास्थ्य के लिए 5672 लाख, शिक्षा के लिए 2707 लाख, रोजगार सृजन के लिए 16204 लाख, सम्पर्क मार्ग के लिए 5996 लाख, सामाजिक सुरक्षा के लिए 4302 लाख, नगरीय पेय जल के लिए 140 लाख, वनीकरण के लिए 840 लाख, ग्रामीण स्वच्छता के लिए 1332 लाख, ग्रामीण आवास के लिए 6240 लाख एवं अन्य योजनओं के लिए 838 लाख रूपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। 



        मंत्री ने कहा कि विभागीय अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर क्षेत्र की परियोजनाओं को अन्तिम रूप प्रदान करें। उन्होने कहा कि हम सभी बस्ती का समग्र विकास चाहते है। विभागीय अधिकारीगण इसमें अपना शतप्रतिशत योगदान दें। उन्होने कहा कि मनरेगा के तहत तालाब, पार्क, खेल का मैदान, वर्मी कम्पोस्ट, ओपेन जिम, वृक्षा रोपण का कार्य किया जा सकता है। जन प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर इन कार्यो को प्राथमिकता पर कराया जाय।
          उन्होने कहा कि अल्प संख्यक बाहुल्य क्षेत्र में डिग्री कालेज, स्नातकोत्तर कालेज, सामुदायिक शौचालय आदि कार्यो की कार्य योजना अल्प संख्यक कल्याण विभाग तैयार करें। भारत सरकार से इसमें पर्याप्त धन मिल सकता है। 
          उन्होने ने निर्देश दिया कि पिछली जिला योजना में कुदरहाॅ तथा मुण्डेरवा में आईटीआई स्थापना के लिए निर्णय लिया गया था। इस दिशा में 15 मार्च तक कार्यवाही पूर्ण कर अवगत कराये। कुदरहाॅ में पशु अस्पताल का प्रस्ताव भी 31 मार्च तक शासन को भेजकर अवगत कराये। 
 उन्होने निर्देश दिया कि वाल्टरगंज चीनी मिल द्वारा गन्ना किसानों का बकाया प्राथमिकता पर भुगतान किया जायेंगा। इसके बाद कर्मचारियों का वेतन दिया जायेंगा। बस्ती चीनी मिल की निलामी प्रक्रिया में तेजी लाने का उन्होने निर्देश दिया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि अमहट घाट पुल 31 मार्च के पूर्व चालू किया जाय। उन्होने आश्वासन दिया कि हर्रैया में पूर्व में स्थपित सिचाई विभाग का कार्यलय जो आयोध्या, गोण्डा में सिफ्ट हो गया हैै को वापस जिले में लाया जायेंगा तथा मखौड़ा घाम को अयोध्या नगर निगम में शामिल करने के लिए प्रयास किया जायेंगा। 
          बैठक में बस्ती जिले के विकास के संबंध में सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चैधरी, रवि सोनकर, संयज प्रताप जायसवाल, चन्द्र प्रकाश शुक्ल, अजय सिंह, मनीष शुक्ल ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। जिलाधिकारी आशुतोष निंरजन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आस्वश्त किया कि मा0 प्रभारी मंत्री के निर्देशानुसार जिले मंे विकास कार्यो का संचालन किया जायेंगा। प्रदेश में जिला अक्टूबर माह में 57वे स्थान पर था जो अब 09वे स्थान पर आ गया है। 
         बैठक का संचालन उपाध्यक्ष सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका तथा अर्थ एवं सख्याधिकारी टीपी गुप्ता ने किया। बैठक में जिला योजना समिति के सदस्यगण, संयुक्त विकास आयुक्त, विजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एडीएम रमेश चन्द्र, मण्डलीय एंव जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
          -  -  -  -  -  -  -  -  -  - 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर