जाॅनसन एक योद्धा हैं, कोरोना से निपट लेंगे : मोदी

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


नई दिल्ली । कोरोनावायरस के कुल मामले देश में बढ़कर शुक्रवार को 724 हो गए । पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 75 नए मामले सामने आए, जबकि चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि एक पीएसयू को सरकार ने 10 हजार वेंटिलेटर बनाने का ऑर्डर दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को एक से दो महीने में 30 हजार अतिरिक्त वेंटिलेटर खरीदने के लिए कहा गया है।
अग्रवाल के अनुसार, “हमारी अपील पर लगभग 1.4 लाख कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन दिया है।” गृह मंत्रालय में ज्वॉइंट सेक्रेट्री पुण्य सलिल श्रीवास्तव ने पीसी के दौरान बताया - राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से पलायन कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए खाने-पानी और सैनिटेशन की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। कोविड-19 से जुड़े ऐहतियाती कदम उठाते हुए होटल और किराए पर मिलने वाले कमरे की सुविधा संचालन में रहनी चाहिए।         
इसी बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के अपने समकक्ष बोरिस जॉनसन से कहा है, “आप एक योद्धा हैं और इस चुनौती से बखूबी निपट लेंगे।” बता दें कि कोरोना वायरस संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है। साथ ही लोगों से सामाजिक दूरी बनाने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद कुछ लोग स्थिति की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। उत्तराखंड में पुलिस ने निकाह करने जा रहे एक दूल्हे और मौलवी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ‘आठ लोगों को फिलहाल क्वारेंटाइन में रखा गया है। इन लोगों ने शादी कार्यक्रम के लिए परमिशन नहीं ली थी।’
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर