इटली से कोरोना लेकर गुड़गांव आया पेटीएम कर्मी
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
नई दिल्ली । गुड़गांव में पेटीएम (Paytm) के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोनो वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। कंपनी के अनुसार, पेटीएम ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की सलाह दी है, जबकि कंपनी की गुड़गांव इकाई की सफाई की जा रही है।
कोरोना वायरस की जद में अब तक कम से कम 70 देश आ चुके हैं। इसी बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि डॉक्टरों को दस्ताने और मास्क नहीं मिल रहे हैं। वहीं, भारत में में फिलहाल 24 मरीज हैं, जबकि विदेश में रहने वाले 17 भारतीय इससे संक्रमित (विदेश मंत्रालय का आंकड़ा) पाए गए हैं। वायरस फैलने के डर को लेकर देश में सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अलर्ट हैं।
एहतियातन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने से दूरी बना दी है। ये सभी इस बार हर बार की तरह पारंपरिक अंदाज में लोगों के साथ होली नहीं खेलेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बुधवार को साफ किया कि कोरोनावायरस के चलते राष्ट्रपति भवन में इस साल पारंपरिक होली मिलन समारोह नहीं होगा। वहीं, पांंडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी भी इस वायरस को ध्यान में रखते हुए खुले सत्र और बैठकों में नहीं शामिल होंगी।
हालांकि, कोरोनावायरस की चुनौती को लेकर दिन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में समीक्षा बैठक हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इसके बाद इस वायरस के मरीजों के बारे में ताजा जानकारी दी। उनके मुताबिक, “दिल्ली में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। वह आगरा गया तो उसके छह रिश्तेदारों को भी संक्रमण हो गया।”
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628