इन्सपेक्टर शीला ने की काउंसिलिंग तो एक हुए रूपावती और अविनाश

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । जिले के महिला थाने ने मुण्डेरवा थाने के एक ऐसे दम्पत्ति को एक दूसरे के करीब ला दिया , जो आपसी मतभेद के कारण एक दूसरे के प्रति नफरत से भर उठे थे । और एक दूसरे को मिलाने में मुख्य भूमिका निभाई प्रभारी निरीक्षक शीला यादव ने ।


 रुपावती पत्नी अविनाश निवासी परसावली पोस्ट रामपुर थाना मुंडेरवा बस्ती के प्रार्थना पत्र पर इन्सपेक्टर शीला यादव ने दोनों पक्षों को बुलाकर उन्हें समझाते बुझाते हुए उनकी काउन्सिलिंग की । रूपावली और अविनाश के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था । दोनों अलग-अलग रह रहे थे । पति-पत्नी का काउंसलिंग की गयी, तो पता चला छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्नी मायके में रह रही थी । दोनों पक्षों के लोग मौजूद थे । दोनों पक्षों को समझाया बुझाया गया । दोनों पक्ष की सहमति से रुपावती को महिला थाना से उसके पति अविनाश के साथ हँसी खुशी विदा किया  गया ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार