हर वर्ष युवाओं को मंच देगा NAY, युवांगन सम्पन्न

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.) । युवाओं के संगठन नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पंडित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह बस्ती में युवांगन सांस्कृतिक संध्या का कार्यक्रम संपन्न हुआ , जिसमें युवाओं ने गीत , संगीत , कविता , नृत्य नाटक की मनमोहक प्रस्तुति की । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके सांसद हरीश द्विवेदी एवं विधायक दयाराम चौधरी सहित गणमान्य लोगों ने किया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ देश में रचनात्मक गतिविधियों के लिए जाना जाता है, पिछले 10 वर्षों में सामाजिक कार्यों में इसने अपनी अलग छवि बनाई है, और बस्ती का होने के नाते यह गर्व का विषय है कि यह भी इसी माटी की उपज है।



भावेष पाण्डेय ने संगठन के निरन्तर आगे बढ़ने में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि स्थानीय कलाकारों को मंच देने के लिए युवांगन कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होगा और संगठन युवाओं में ऊर्जा संचार का अभियान चलाता रहेगा।
शनिवार उन्तीस फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से शिखा मेमोरियल संगीत सेवा संस्थान द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं वशिष्ठ नाट्य संस्थान द्वारा नाटक का मंचन किया गया । इसके साथ ही डांस एकेडमी एवं नटराज एकेडमी द्वारा भी प्रस्तुति की गई। शिवम मिश्रा, चंदन तिवारी, हरीश सजल, प्रियांशु कुमार, कुमार शैल, प्रभा मंजरी, विवेकानंद मिश्रा द्वारा कविता का पाठ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राम प्रताप सिंह एवं गरिमा पाण्डेय ने किया, कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक ओझा, नवीन त्रिपाठी, रितिकेश सहाय, सुनील यादव, वैभव पाण्डेय, ओमकार चौधरी, अविनाश मिश्र एवं डॉ आलोक पाण्डेय ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंकुर वर्मा, राजेन्द्र नाथ तिवारी, चंद्रभूषण मिश्र, दयाशंकर मिश्र, रंजना अग्रहरि, राणा दिनेश प्रताप सिंह, पुष्कर मिश्र, विजय सेन सिंह, चन्द्र मणि पाण्डेय, सत्य प्रकाश सिंह, अज्जू हिंदुस्तानी, नागर दास मिश्र, अनूप खरे, कैलाश दूबे, अरविंद पाल, जे० पी० तिवारी, सरोज मिश्र, जगदीश शुक्ल, डॉ पी के श्रीवास्तव, डॉ के के तिवारी, काजू श्रीवास्तव, अमित सिंह, रवि सिंह, स्कन्द गिरोत्रा, कृष्ण कुमार दूबे, कुलदीप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, गौरीशंकर पाण्डेय, गोपेश्वर त्रिपाठी, विनोद शुक्ला, राजेश चित्रगुप्त, मयंक श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, संध्या दीक्षित, चंद्रशेखर मुन्ना, प्रत्युष सिंह, दुष्यंत सिंह, सत्येंद्र सिंह भोलू, अवधेश त्रिपाठी, संजय द्विवेदी, अभिनव उपाध्याय, संतोष सिंह, राहुल श्रीवास्तव, ऋषभ राज आदि लोग उपस्थित रहे।
         ➖  ➖  ➖  ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर