गुजरात रास. चुनाव रोचक : सीट 4 प्रत्याशी 5

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


Reported by paurush Upadhyay Edited by Rishabh Shukla.  गांधीनगर ( गुजरात ) । सूबे में 26 मार्च को राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव होंगे। जिसके लिए अब पांच प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें 3 भाजपा के, जबकि अन्य दो कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। विधानसभा के आंकड़ों को देखते हुए भाजपा को सभी तीन सीटों पर जीत की संभावना है। वहीं, कांग्रेस को सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ सकता है। भाजपा ने तीसरा प्रत्याशी उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया ।
दरअसल भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए पहले से अपने दो घोषित प्रत्याशियों-अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा के बाद नामांकन के अंतिम दिन पूर्व कांग्रेसी व पूर्व उप मुख्यमंत्री नरहरि अमीन को मैदान में उतार दिया। जिससे मुकाबला रोचक हो गया। राज्य वित्त आयोग के उपाध्यक्ष के पद पर नरहरी अमीन को अंतिम घड़ी में तीसरे उम्मीदवार के रूप में तैयार किए जाने से कांग्रेस में खलबली मच गई।
कांग्रेस के पास 68 तो सत्ताधारी भाजपा के पास 103 विधायक हैं ।
जानकारों के मुताबिक , 182 सदस्यों की विधानसभा में 2 सीटें पहले से रिक्त थीं। वहीं 5 अन्य सीटें कांंग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हो गई हैं। इस तरह फिलहाल विधायकों की कुल संख्या 175 है। जिसमें कांग्रेस के पास 68 तो सताधारी भाजपा के पास 103 विधायक हैं। भारतीय ट्रायबल पार्टी के दो और नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का एक और एक निर्दलीय विधायक है। ऐसे में भाजपा का पलड़ा भारी है।
इधर, कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री भरत सिंह सोलंकी के रूप में दोनों प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। लेकिन पांच विधायकों के इस्तीफा देने के बाद पार्टी में अन्य विधायकों के भी भाजपा में चले जाने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है। भाजपा ने कांग्रेस के और कुछ विधायक उनके संपर्क में होने का दावा भी किया है। ऐसे में कांग्रेस को केवल एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है।
                दल और उनकी सीटें 
26 मार्च को सुबह 9 से 4 बजे तक होने वाले मतदान में गुजरात विधानसभा में दलों की स्थिति पर नजर डालें तो यहां कुल 182 सीटें हैं , जिनमें कुल विधायकों की संख्या 180 है । दो सीट खाली है । यहां भाजपा के - 103 , कांग्रेस - 73 बीटीपी - 2 एनसीपी - 1 और एक निर्दलीय विधायक हैं ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम