घूमते मिले पर्यटक तो सीज होंगे पासपोर्ट

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


वाराणसी । देश की सांस्‍कृतिक नगरी वाराणसी में भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कारोबार पर चोट के बाद अब पर्यटन का ताना-बाना भी बिखरने लगा है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दुनिया के साथ भारत में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं, वहीं कुछ विदेशी पर्यटक आदेश न मानकर, बनारस की सड़कों पर घूम रहे हैं।



जिला प्रशासन ने अब विदेशी पर्यटकों के घूमने मिलने पर उनका पासपोर्ट सीज करने का आदेश देने के साथ होटल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
 जिलाधिकारी कौशल किशोर शर्मा एक के बाद एक बड़े फैसले लेकर ये साबित कर रहे हैं कि जल्द इस वायरस के कहर से लोगों को बचाया जा सके। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बनारस में इस समय मौजूद दो दर्जन से ज्यादा विदेशी पर्यटकों को होम क्ववरोंटाइन का आदेश दिया गया है। लेकिन कुछ विदेशी पर्यटकों द्वारा इसका कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है, जिसके बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बनारस में इस समय दो दर्जन से ज्यादा विदेशी पर्यटक विभिन्न होटलों में ठहरे हैं। जिला प्रशासन ने होटल संचालकों को इन पर्यटकों को होम क्‍वारंटीन करने का आदेश दिया है। सोमवार को लॉकडाउन के बाद भी कई जगह विदेशी पर्यटक घूमते मिले।
पूर्वांचल में 'कोरोना के संक्रमण' का खतरा देखते हुए एक तरफ महानगरों से आने वाले लोगों की चेकिंग के साथ जरूरी कदम उठाएं जा रहे हैं,वहीं विदेशी पर्यटक बनारस की सड़कों पर सोमवार को घूमते दिखाई पड़े। दरअसल सोमवार को महमूरगंज इलाके में साधु के वेश में गले में कंठी-माला डाले एक विदेशी पर्यटक लोगों से लिफ्ट लेकर मीरजापुर जा रहा था। इस विदेशी पर्यटक के घूमने की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई। वाराणसी पुलिस ने महमूरगंज पुलिस चौकी प्रभारी को इसके बारे में कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पता चला यह विदेशी पर्यटक लक्सा स्थित एक होटल में ठहरा था।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा