घबराएं नहीं बचें और डाॅ0 से सम्पर्क करें मो0 न0 जारी : डीएम रवीश गुप्ता @कोरोना

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


           (रीतेश श्रीवास्तव)
संतकबीरनगर  (उ.प्र.)। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति विदेश से लौटे हो अथवा विदेशी नागरिकों के संपर्क में रहे हो और उन में सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण दिखाई देते हो तो वह तत्काल निम्नलिखित नंबर


पर काल करें ।


डीएम रवीश गुप्ता ने कहा है कि जो लोग विदेश से आए नागरिकों के संपर्क में नहीं है और उन्हें सर्दी जुखाम बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं , तो घबराने की आवश्यकता नहीं है । यह कोरोना बीमारी नहीं है यह सामान्य बीमारी है । इसका उपचार तत्काल अपने निकटतम चिकित्सालय से संपर्क करके कराएं ।



डॉ वेद प्रकाश पांडे अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद मोबाइल नं. - 94 15283 464
डॉ वीके सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार मोबाइल नं. -  94158 470 83
डॉ. अनिल कुमार चौधरी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल मोबाइल नं. - 99 19455 431
डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह अधीक्षक सामु. स्वास्थ्य केंद्र सांथा मोबाइल नं. - 7081 3355 13
डॉ. जगदीश पटेल अधीक्षक सामु. स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां मो. नं. - 9919 704717
डॉ. विमल कुमार द्विवेदी अधीक्षक सामु. स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर मोबाइल नं. - 9621 32 38 83
डॉ. सियाराम यादव प्रभारी चिकित्सा अधि. प्राथ. स्वास्थ्य केंद्र बघौली मोबाइल नं. - 99 1969 6930
डॉ. - उमेश चंद्रा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौली मोबाइल नं. - 88 580 38843
डॉ. राजेश कुमार चौधरी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथ. स्वास्थ्य केंद्र बेलहर कला मो. नं. - 9919 2546 36 डॉ. आलोक कुमार सिन्हा प्रभारी अधिकारी संक्रामक नियंत्रण इकाई - 94 15 17 3404  डॉ. मुबारक अली एपीडीएम ओलॉजिस्ट मोबाइल नं. - 63 920 30 880
डॉ. वाईपी सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकि. संतकबीर नगर मोबाइल नंबर - 94 52 57 9595
डॉ मोहन झा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संत कबीर नगर मोबाइल नंबर - 94 50 43 8024
डॉक्टर हरगोविंद सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी संत कबीर नगर मोबाइल नंबर - 8005 1929 19
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - 9450557628
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार