गांवो मे लगे गन्दगी के अम्बार , सफाईकर्मी नदारद

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


      के के मिश्रा / हरीश सिंह 
सन्त कबीर नगर (उ.प्र.) । भारत सरकार द्वारा संचालित लोककल्याणकारी योजना स्वच्छता मिशन को सफाईकर्मी लगा रहे है पलीता । गांवो मे लगे  गन्दगी के अम्बार , बजबजा रही है नालियां , शायद उन्हे इन्तजार है अपनी सफाईकर्मी मित्र की । क्यो कि उन्हे इस काम के लिए फुर्सत ही नही है कोरोना वायरस को रोकने के आगे ।  जनप्रतिनिधि जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा दिलाये गये संकल्प को अमलीजामा पहनाने के लिए मानव शृंखला तैयार कर जिला मुख्यालय मे डटे हुए है । 
बताते चले कि विगत दिन कोरोना वायरस के रोकथाम के मद्देनजर सफाईकर्मियो को जिलाधिकारी , सदर विधायक , मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बतौर जागरूकता रैली रवाना किया गया था । इस दौरान सफाइकर्मियो द्वारा यह संकल्प लिया गया था कि गन्दगी के चलते कोई भी व्यक्ति संक्रामक रोगो का शिकार होने नही पायेगा । हम लोग गली चौराहा आदि तक कही भी गन्दगी रहने नही देगे । यह हम लोगो की जिम्मेदारी है । हम कोरोना वायरस से जीतेंगे हर हाल मे जीतेंगे । लेकिन ऐसा कही कुछ कदाचित को छोड़कर दिखायी नही दे रहा है । सूत्रो की माने तो विकास खण्ड सेमरियावा के इनायतपुर , विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत सुम्हा , बभनी आदि सहित तमाम ग्राम पंचायतो मे सफाईकर्मियो की परछाई तो क्या दूर तक कोई सम्बन्ध नही है । पखवाड़ा - पखवाड़ा तक सफाईकर्मी दूरी बनाये रखते है ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत